औरंगाबाद : जिले के पदस्थापित वरीय उप-समाहर्ता विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभार में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.
औरंगाबाद में 5 प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभार में रहकर लेंगे प्रशिक्षण
डीएम सौरभ अग्रवाल ने कहा कि वरीय उप समाहर्ता को अगले आदेश तक प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के संपूर्ण प्रभार रखकर प्रशिक्षण लेंगे.
गौरतलब है कि वरीय उप समाहर्ता आलोक राय को कुटुंबा प्रखंड, मनीष कुमार को रफीगंज प्रखंड, अमित कुमार सिंह को ओबरा प्रखंड, सुजीत कुमार को देव वही वरीय उप समाहर्ता कृष्ण कुमार को गोह प्रखंड में पदस्थापित किया गया है.
प्रशिक्षण में करेंगे सहयोग
डीएम सौरभ अग्रवाल ने कहा कि वरीय उप समाहर्ता को अगले आदेश तक प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के संपूर्ण प्रभार रखकर प्रशिक्षण लेंगे. उन्होंने कहा कि ये इन प्रखंडों में पूर्व प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आवंटित प्रखंड का एवं अंचल का संपूर्ण प्रभार उक्त वरीय उप समाहर्ता को सोच कर प्रतिवेदन सुनिश्चित करेंगे. यह आदेश अगले आदेश तक प्रखंड व अंचल मुख्यालय में उपस्थित रहकर, उन्हें प्रशिक्षण में सहयोग करेंगे.