बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जय हो के जयकारे लगते ही झूम उठे श्रद्धालु, शिव तांडव ने माहौल किया भक्तिमय - औरंगाबाद न्यूज

भक्ति जागरण में कलाकारों ने शिव-पार्वती और राधा-कृष्ण का रूप धारण कर झांकी निकाली. जिसकी लोगों ने खूब प्रशंसा की. कार्यक्रम में में सौरव सम्राट और विद्यार्थी ने भजन और होली के गीत प्रस्तुत किए.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Feb 25, 2020, 11:10 AM IST

औरंगाबादः जिले के न्यू एरिया आवासीय परिसर में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे. इस दौरान भक्ति गीतों के साथ-साथ भक्तिमय कार्यक्रमों की प्रस्तुती गई. जागरण में शामिल हुए लोग भक्ति में डूब गए.

भजन और होली के गीत
भक्ति जागरण में कलाकारों ने शिव-पार्वती और राधा-कृष्ण का रूप धारण कर झांकी निकाली. जिसकी लोगों ने खूब प्रशंसा की. कार्यक्रम में में सौरव सम्राट और विद्यार्थी ने भजन और होली के गीत प्रस्तुत किए. इस दौरान महिला श्रद्धालु भक्ति गीतों पर जमकर झूमीं. देखें वीडियो-

पेश है रिपोर्ट

15 सालों से आयोजित हो रहा भव्य जागरण
आयोजक समिति के सदस्य भूषण सिंह ने बताया कि लगातार 15 सालों से इस भक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा है. भूषण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में झांकी, भक्ति गीत और संध्या आरती का आयोजन गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details