बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए 19 जगहों पर की गई बैरिकेडिंग - aurangabad administration

वैसे तो प्रशासन अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर रहा है लेकिन इसमें आम लोगों को मदद करनी होगी. क्योंकि इस कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है. बचाव ही इसका इलाज है.

औरंगाबाद
जिले में बैरिकेडिंग

By

Published : Mar 29, 2020, 5:19 PM IST

औरंगाबाद: जिले में लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रमुख रास्तों को सील कर दिया गया है. इसके अलावा 19 प्रमुख रास्तों पर बैरियर लगाया गया है और पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.

इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाने और हेल्प लाइन नंबर जारी करने के बाद प्रशासन की ओर से यह दूसरी बड़ी तैयारी है.

'प्रशासन ने जिले को किया सील'
करोना कोविड 19 से लड़ने के लिए औरंगाबाद जिले को अब पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके लिए जिलेभर में 19 बैरिकेडिंग और ड्रॉपगेट बनाए गए हैं. औरंगाबाद नगर थाना में तीन बैरिकेडिंग बनाए गए हैं. नक्सल प्रभावित देव थाना के अंतर्गत तीन बेरिकेडिंग लगाए गए हैं जो कि बहुआरा मोड़, बाला पोखर और देव गोदाम के पास रहेगा. इस बारे में एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि सभी चिन्हित जगहों पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी.

बचाव ही इलाज
वैसे तो प्रशासन अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर रहा है लेकिन इसमें आम लोगों को मदद करनी होगी. क्योंकि इस कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है. बचाव ही इसका इलाज है. ऐस में जरूरी है कि लोग इससे बचकर रहें और सुरक्षा मानकों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details