बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बारात जा रहा वाहन पलटा, 3 की मौत 10 बुरी तरह घायल - वाहन पलटी

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में घायलों को हसपुरा अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही हसपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हसपुरा अस्पताल पहुंचाया.

गड्ढे में गिरा वाहन

By

Published : Apr 18, 2019, 12:21 PM IST

औरंगाबाद: जिले में बाराती वाहन पलटने से 3 बारातियों की मौत हो गई है. साथ ही 10 लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बता दें कि घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के गहना मोड़ के पास हुई.

पूरा मामला
गौरतलब है कि बारात अरवल के कमता गांव से हसपुरा के बख्तियारपुर जा रही थी. घटना हसपुरा में हिंदी अर्थ पर गाना मोड़ के समीप हुई. जब बारात लेकर जा रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक नर्तक सहित दो बारातियों की मौत हो गई.

जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में घायलों को हसपुरा अस्पताल ले जाया गया. जहां के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर होने का कारण बेहतर इलाज के लिए सभी को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.

बता दें कि चालक के नियंत्रण खो देने के कारण पिक वैन तीन बार पलटी और एक गड्ढे में जा गिरी. पिकअप पर सभी बैंड पार्टी से जुड़े लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही हसपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हसपुरा अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details