औरंगाबादः देशभर में जारी लॉकडाउन ने कईयों की परेशानी बढ़ा दी, तो कई इसमें लोगों की मदद करने सामने भी आए. लॉकडाउन की वजह से कामकाज ठप पड़ने से गरीबों के लिए पेट भरना चुनौती बन गया है. ऐसे में बाल कमेटी शाहपुर की ओर से जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया जा रहा है. ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी भूखा नहीं रहे.
औरंगाबादः जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं सामाजिक लोग, बांटी राहत सामग्री
बाल कमेटी शाहपुर गरीबों के बीच राशन सामग्री के रूप में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक के साथ-साथ सोयाबीन और ग्लूकोज का भी वितरण कर रही है.
2000 लोगों तक पहुंचाई गई राहत
बाल कमेटी शाहपुर लॉकडाउन के बाद से लगातार लोगों की मदद कर रही है. कमेटी अभी तक कुल दो हजार लोगों तक राहत पहुंचा चुकी है. ये गरीबों के बीच राशन सामग्री के रूप में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक के साथ-साथ सोयाबीन और ग्लूकोज का भी वितरण कर रही है.
'संकट के समय लोगों के काम आना ही मानवता'
कमेटी के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक कमेटी के सदस्यों के सहयोग से गरीबों की मदद करते रहेंगे. संकट की घड़ी में लोगों के काम आना ही मानवता है. उन्होंने कहा कि हम मिलकर ही इस महामारी को हरा सकते हैं. सभी को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.