बिहार

bihar

ETV Bharat / state

17 फरवरी से 3 मार्च तक मनाया जाएगा आयुष्मान पखवाड़ा - ayushman week celebrate in aurangabad

औरंगाबाद में 17 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा. जिससे जिन लोगों का आधारकार्ड नहीं बन पाया है, उनका आसानी से आधारकार्ड बन जाए.

बैठक
बैठक

By

Published : Feb 8, 2021, 12:31 PM IST

औरंगाबाद: जिले में 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान आसानी से आम जनता का गोल्डन कार्ड बन सके इसकी रणनीति बनी.

आयुष्मान पखवाड़े के लिए दिया गया प्रशिक्षण
दरअसल, आयुष्मान पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सभी को प्रशिक्षण दिया गया. आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान बनाए जाने वाले गोल्डन कार्ड हेतु व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड और परिवार सदस्यता के सत्यापन के लिए राशन कार्ड लाना अनिवार्य होगा. इस कार्यक्रम का दैनिक अनुश्रवण सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना: 5.55 करोड़ लोगों को जोड़ने का था लक्ष्य, 10% का ही बना कार्ड

हेल्थ एजुकेटर से मांगा गया स्पष्टीकरण
इस दौरान जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बारूण के हेल्थ एजुकेटर आलोक रंजन का कार्य संतोषजनक नहीं पाया. जिससे उन्हें फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details