औरंगाबाद:जिले के देव थाना क्षेत्र के कटैया पुल के पास ऑटो से साइड लेने के दौरान कार सवार निखिल कुमार की हाथापाई हो गई. इस दौरान ऑटो पर सवार शराब माफिया ने पिस्टल सेकार पर फायरिंग कर दी. जिसमें वो बाल-बाल बच गये.
ये भी पढ़ें:पटना: आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की सूची में टॉप पर रहा PMCH
"अनियंत्रित तरीके से ऑटो चला रहे चालक को जब ऐसा करने से मना किया गया, तब उस पर सवार युवकों ने न सिर्फ उनके साथ हाथापाई की बल्कि एक ने फायरिंग भी कर दी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है"- अनूप कुमार, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें: सारण:17 लाख की विदेशी शराब बरामद, 176 कार्टन के साथ टैंकर जब्त
देव थाना में प्राथमिकी दर्ज
बता दें निखिल कुमार औरंगाबाद से अपने गांव कटैया जा रहे थे. इसी क्रम में कटैया पुल के पास ऑटो और कार सवार की बहस हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर हाथापाई भी हुई. पीड़ित का कहना है कि ऑटो सवार शराब लेकर जा रहा था. इसी दौरान उसने फायरिंग कर दी. इस मामले में देव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. पुलिस इस मामले में फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है.