बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: उत्पाद विभाग की टीम ने नकली शराब फैक्ट्री का किया खुलासा, 1 तस्कर गिरफ्तार - Liquor law in Bihar

दाउदनगर थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने एक नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब के सहित एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : Sep 15, 2020, 12:50 AM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद किया है. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

इस मामले पर उत्पाद विभाग के एसआई हैदर अली ने बताया कि शराब फैक्ट्री के बारे में उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. मामले की पुष्टि होते ही उन्होंने जगन्नाथपुर गांव में छापेमारी की. इसके बाद नकली शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में स्प्रिट पैकिंग मशीन, अंग्रेजी शराब के रैपर, देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

जांच पड़ताल जारी

उत्पाद विभाग के एसआई हैदर अली ने आगे बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्हें कई अहम जानकारी मिली है. इस मामले में जल्द ही कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details