बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हार्डकोर नक्सली पप्पू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उप प्रमुख हत्याकांड में 5 साल से था फरार - हार्डकोर नक्सली पप्पू यादव

औरंगाबाद पुलिस (Aurangabad Police) ने हार्डकोर नक्सली पप्पू यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. उप प्रमुख हत्याकांड में वह पांच साल से फरार था. अति नक्सल प्रभावित देव थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर से उसे पकड़ा गया.

Naxalite Pappu Yadav
नक्सली पप्पू यादव

By

Published : Jul 22, 2021, 8:39 PM IST

औरंगाबाद: उप प्रमुख हत्याकांड में 5 साल से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली (Hardcore Naxalite) पप्पू यादव को औरंगाबाद पुलिस (Aurangabad Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे अति नक्सल प्रभावित देव थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर गांव से पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें-बिहार में 'पीला सोना' से 'काली कमाई' कर रहे नक्सली, करोड़ों के हो रहे वारे-न्यारे

देव थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में सात नक्सलियों ने दिनदहाड़े उप प्रमुख मनोज सिंह की हत्या कर दी थी. इस मामले में पप्पू यादव उर्फ नवीन यादव फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे देव थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर से गिरफ्तार किया. पप्पू के खिलाफ जिले के दो थानों में दो केस दर्ज हैं. उसके पास से एक बाइक, नक्सली पोस्टर और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.

देखें वीडियो

"गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. इसे एडिशनल एसपी शिव कुमार राय लीड कर रहे थे. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान और तेज होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुए कांडों में तेजी से कार्रवाई की जाएगी."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, औरंगाबाद

यह भी पढ़ें-Jamui News:पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जमुई जिले का वांछित नक्सली विजय रजक मुंगेर से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details