औरंगाबाद: नागरिकता कानून और एनआरसी जैसे मुद्दों को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए औरंगाबाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिले से सोमवार को संभावित आंदोलन की खबर के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी है.
CAA के विरोध के चलते अलर्ट पर औरंगाबाद, डीएम ने अपील के साथ दी चेतावनी - bihar police
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. सीएए और एनआरसी जैसे विभिन्न मुद्दों पर संघटन और दल हिंसक झड़प या अफवाह फैलाते हैं तो जिला प्रशासन उनपर सख्त कार्रवाई करेगा.
21 दिसंबर को हुए बिहार बंद में संगठन और दलों के हिंसात्मक रवैये को देखते हुए डीएम ने जिले में हाई अलर्ट जारी किया है. मुख्य चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, एसपी दीपक बरनवाल, एएसपी राजेश कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर अनूप कुमार, दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, नगर थाना अध्यक्ष रवि भूषण, सीआरपीएफ कमांडेंट, सीआरपीएफ, एसटीएफ समेत जिला पुलिस मुस्तैद है.
डीएम की अपील और चेतावनी
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. सीएए और एनआरसी जैसे विभिन्न मुद्दों पर संघटन और दल हिंसक झड़प या अफवाह फैलाते हैं तो जिला प्रशासन उनपर सख्त कार्रवाई करेगा. लोकतंत्र में शांतिपूर्ण आंदोलन करने का पूरा हक है.अहिंसक और शांतिपूर्ण आंदोलन कर सकते हैं. लेकिन सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ और जनता को नुकसान पहुंचाना, आगजनी जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.