बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: विधायक ने अग्नि पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री - विधायक ऋषि कुमार यादव

औरंगाबाद के भीषण अग्निकांड में 25 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे. विधायक ऋषि कुमार यादव और पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिजनों से बुधवार की शाम में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को राहत सामग्री और जल्द ही सरकारी मदद दिलाने का भरोसा भी दिया.

औरंगाबाद
औरंगाबाद अग्निकांड

By

Published : Apr 22, 2021, 10:27 AM IST

औरंगाबाद: जिले के नवनेर गांव में भीषण अग्निकांड में 25 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे. इस अग्निकांड में एक बच्ची की भी जलकर मौत हो गई थी. विधायक ऋषि कुमार यादव और पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिजनों से बुधवार की शाम में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को राहत सामग्री और जल्द ही सरकारी मदद दिलाने का भरोसा भी दिया.

ये भी पढ़ें :औरंगाबादः अचानक लगी आग में 16 बीघे की गेहूं की फसल जलकर हुई राख

शादी का सारा सामान भी जल कर राख हो गया
सोन नदी के किनारे बसे महादलित टोले में मंगलवार की दोपहर को 25 घर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गए. इस अग्निकांड में किसी के सपने जले, तो किसी के बुढ़ापे का सहारा. अग्नि पीड़ित दीपक कुमार और जयराम कुमार ने बताया कि उसके घर में उसकी बहन की शादी थी. उन्होंने शादी की सारी तैयारियां भी कर रखी थी, जिसका पूरा सामान मंगलवार को लगी आग में जल कर राख हो गया. वहीं दिलवर राम की गोद ली हुई बेटी की भी इस आग में जलकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :बेतिया: जागरूकता के लिए चनपटिया में अग्निशमन अधिकारियों ने की मॉक ड्रिल

विधायक ने कहा कि सरकारी राहत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे
इस अग्नीकांड में कितनों की रोजी रोटी चलाने वाले जानवर भी जलकर मर गए. वहीं विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया है कि व पूरी कोशिश करेंगे कि लोगों को जल्द से जल्द सरकारी राहत मिले. ताकि लोगों को जो भी आर्थिक नुकसान हुई है, उसकी भरपाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details