बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad News : पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक - Bihar Panchayat Elections

पंचायत चुनाव की तैयारी को को लेकर शनिवार को औरंगाबाद जिलाधिकारी और पुलिस अक्षीक्षक ने सभी कोषांगों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों जिला कम्यूनिकेशन प्लान को अपडेट करने का निर्देश दिया है.

औरंगाबाद में पंचायत चुनाव की तैयारी
औरंगाबाद में पंचायत चुनाव की तैयारी

By

Published : Jul 18, 2021, 9:13 AM IST

औरंगाबाद : बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में शनिवार को औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल (Aurangabad DM) एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा संयुक्त रुप से पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मद्देनजर सभी कोषांगों के साथ समीक्षा बैठक की. सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश. सभी बीडीओ अपने प्रखंड अंतर्गत नॉमिनेशन प्लान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी की बैठक में बताया गया कि 4 महत्वपूर्ण पदों पर चुनाव ईवीएम से कराया जायेगा. ईवीएम का स्टोरेज पंचायत स्तर पर चिन्हित क्लस्टर में किया जाएगा. यह क्लस्टर सरकारी भवन में स्थापित किया जाएगा. साथ ही ब्लैंक ईवीएम सभी क्लस्टर पर रखा जायेगा. जिला निर्वाचन प्रबंधन कोषांग की प्रभारी सह डीपीओ को जिला कम्यूनिकेशन प्लान को अपडेट करने का निर्देश दिया गया. विधि व्यवस्था कोषांग के प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता, अमित कुमार सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन को अपलोड करने का निर्देश दिया गया.

देखें वीडियो

'सभी तैयारियों के लिए प्रखंड स्तर पर निर्वाचन कोषांग का गठन किया जाना है. धारा 107 के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई को नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया. धारा 107 की कार्रवाई में पिछले वर्षो में जो भी आपराधिक मामले हुए हैं, उसकी भी मदद ली जा सकती है. साथ ही सीसीए 3 एवं सीसीए 12 का प्रपोजल भी थानावार बढ़ाना शुरू कर दें.':- सौरभ जोरवाल, जिलाधिकारी

इस बैठक में अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण गोविंद चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, दाऊद नगर, अनुपम सिंह, एसडीपीओ दाउदनगर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, जावेद इकबाल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details