बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, 31 अगस्त 2019 तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश - dm

लक्ष्य के तहत 20 हजार 958 आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी की गई थी और 80 प्रतिशत उपलब्धि के साथ 20 हजार 958 आवास निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है.

आवास योजना के लक्ष्य को लेकर हुई हाई लेवल मीटिंग

By

Published : Jul 24, 2019, 11:43 AM IST

औरंगाबाद: डीएम राहुल रंजन महिवाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को लेकर जिले के योजना भवन में एक हाई लेवल मीटिंग हुई. इस बैठक में हर हाल में 31 अगस्त 2019 तक लक्ष्यपूरा करने का निर्देश दिया गया है.

बैठक में कई आलाधिकारी मौजूद

इस हाई लेवल मीटिंग में जिले के डीडीसी, उप समाहर्ता, डीआरडीए डायरेक्टर, भू अर्जन पदाधिकारी, आवास योजना के डायरेक्टर, डीपीआरओ, 18 ब्लॉक के प्रखंड पदाधिकारी भी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आवास योजना के निर्माण का लक्ष्य जून महीने में पूरा करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन बारिश की वजह से थोड़ी देरी हो गई है. इसको हर हाल में 31 अगस्त 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है.

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

कुल 22 हजार 960 आवास बनाने का लक्ष्य

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 22 हजार 960 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस लक्ष्य के तहत 20 हजार 958 आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी की गई थी और 80 प्रतिशत उपलब्धि के साथ 20 हजार 958 आवास निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शेष बचे 4150 प्रधानमंत्री आवास निर्माण पूरा करने के लिए 31 अगस्त 2019 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हम 100 प्रतिशत लक्ष्य को शीघ्र ही पूर्ण कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details