औरंगाबाद: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. इससे गरीब परिवारों के लिए खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. जिले में लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था, जिसे लेकर प्रशासन लंबित आवेदनों का पुर्नसत्यापन का काम शुरू कर दिया है.
औरंगाबाद: गरीबों के राशन कार्ड को लेकर एक्शन में प्रशासन, तेजी से किया जा रहा है सत्यापन - corona virus
औरंगाबाद जिले के एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि औरंगाबाद अनुमंडल में लंबित आवेदनों का पुर्नसत्यापन तेजी से कराया जा रहा है. इस काम में 100 से अधिक कार्यपालक सहायकों को लगाया गया है.
जिले के विभिन्न आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से गरीब परिवारों ने राशन कार्ड के लिए दिया था. जिले में लगभग 53 हजार से अधिक आवेदनों का पुर्नसत्यापन कराया जा रहा है. उनकी पात्रता का सत्यापन किया जा रहा है. इसमें औरंगाबाद अनुमंडल में 22 हजार और दाउदनगर अनुमंडल में 31 हजार 297 आवेदन शामिल हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए हुए लॉक डाउन से गरीब परिवारों के सामने खाद्य सामग्री की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे लोगों की सहायता के लिए सरकार की तरफ से कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
'तेजी से कराया जा रहा है सत्यापन कार्य'
औरंगाबाद जिले के एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि औरंगाबाद अनुमंडल में लंबित आवेदनों का पुर्नसत्यापन तेजी से कराया जा रहा है. इस काम में 100 से अधिक कार्यपालक सहायकों को लगाया गया है. पंचायत स्तर पर जो कार्यपालक सहायक कार्यरत हैं, उन्हें भी इस कार्य में लगाया गया है.