बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, अपराधियों पर SP की कड़ी नजर - औरंगाबाद

चुनाव के दौरान नक्सल गतिविधियां न बढ़े इसके लिए प्रशासन तैनात है. एएसपी  राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में देव, मदनपुर तथा ढिबरा में बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है

डॉ दीपक वर्णवाल, एसपी औरंगाबाद

By

Published : Mar 22, 2019, 12:49 PM IST

औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 निर्भीक एवं भयमुक्त माहौल में होगा. इसके लिए विधि व्यवस्था का कमान पुलीस कप्तान डॉ दीपक वर्णवाल ने अपने कंधो पर ले रखा है . पिछले साल रामनवमी हिंसा के दौरान जो भी नामजद अभियुक्त रहे है. उनकी वर्तमान स्थिति पर नजर रखी जा रही है .

डॉ दीपक वर्णवाल, एसपी औरंगाबाद

चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क

चुनाव के दौरान नक्सल गतिविधियां न बढ़े इसके लिए प्रशासन तैनात है. एएसपी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में देव, मदनपुर तथा ढिबरा में बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही आस-पास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिले से सटी अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा को लेकर चेकपोस्ट बनाये गए है.

दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत की जायेगी कार्रवाई

लोकसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले पर दण्ड प्रक्रिया संहिता सीसीए 107 या सीसीए 12 लगाया जाएगा. चुनाव स्वच्छ तरीके से संपन्न कराया जायेगा . वहीं एसपी ने बताया कि 3 नाम सीसीए के लिए प्रस्तावित है तथा 30 नाम का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अतिरिक्त जिले में 1503 नन बेलेबल वांरट निष्पादित किया जा चुका है. 1472 लोगों को जेल भेजते हुए 277 लोगों पर कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है.

गौरतलब है कि पिछले साल रामनवमी के दौरान औरंगाबाद में हिंसा भड़क गया था. इस बात को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रही है. वहीं हिंसा फैलाने के आरोप में 125 लोग गिरफ्तार किया गया था. हलांकि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी. बल्कि 3 लोग घायल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details