बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली विभाग के SDO की दबंगईः शिकायत करने पर उपभोक्ता को फोन पर दी गाली-AUDIO VIRAL

औरंगाबाद में बिजली विभाग से शिकायत करने पर गाली सुननी पड़ सकती है. इन दिनों एक ऑडियो क्लिप वायरल (Audio viral of abusing in Aurangabad)हो रहा है जिसमें कथित रूप से बिजली विभाग के एसडीओ एक उपभोक्ता को हड़का रहे हैं. वो अपनी बदतमीजी की कहानी बयां करते करते बताते हैं कि कैसे उन्होंने पहले भी एक मुखिया के साथ क्या किया था. उपभोक्ता और एसडीओ के बीच क्या वार्तालाप होती है, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर और सुनिये वायरल ऑडियो क्लिप.

बिजली विभाग
बिजली विभाग

By

Published : Dec 24, 2022, 5:04 PM IST

नवीनगर के बिजली एसडीओ ने उपभोक्ता को गाली दी.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में इन दिनों एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. ऑडियो में एक आवाज तो शिकायतकर्ता की है. दूसरी तरफ से जो आवाज आ रही है उसे नवीनगर के बिजली विभाग का एसडीओ (navi nagar electricity SDO audio viral) बताया जा रहा है. वायरल ऑडियो में SDO शिकायतकर्ता को धमका रहे हैं. उसकी शिकायत नहीं सुनना चाह रहे हैं. नवीनगर बिजली विभाग के एसडीओ की बदजुबानी और गाली गलौज उपभोक्ता से अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं और गाली गलौज भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में हथियारबंद लुटेरों ने की पेट्रोल पंप पर लूटपाट, घटना सीसीटीवी में कैद

'एसडीओ के व्यवहार से बहुत दुख हुआ है. एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसके एवज में जानकारी चाहिए थी. अधिकारी ने ना सिर्फ गाली दी बल्कि यह भी कहा कि अपना पैसा खर्च करके काम करवा लो' - शैलेन्द्र कुमार सिंह, शिकायतकर्ता


शिकायतकर्ता के औकात को चैलेंज: मामला जिले के कुटुंबा प्रखण्ड के महराजगंज पंचायत के सिमरी कला गांव का है. जहां के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार सिंह नाम के उपभोक्ता ने उनसे फोन पर शिकायत की थी. उसी के संबंध में जानकारी मांग रहा था. इसी बात को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ गौतम कुमार इतना उखड़ गए कि उपभोक्ता को गाली गलौज करने लगे. इतना ही नहीं उसे कहीं भी शिकायत करने वाले को चुनौती दे दी. अधिकारी ने गाली गलौज के दौरान ही किसी मुखिया का नाम लिया और बताया कि उसने कैसे मुखिया को भी उसकी औकात दिखाया था. साथ ही चैलेंज कर दिया कि तुम लोग की औकात क्या है.

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में एंटी नक्सल ऑपरेशनः पहाड़ों में छिपाकर रखा गया विस्फोटक व हथियार बरामद


मांगी थी जानकारीः वायरल ऑडियो में अधिकारी अपना नाम गौतम कुमार बता रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. शिकायतकर्ता शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एसडीओ के व्यवहार से उन्हें बहुत दुख हुआ है. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके एवज में जानकारी चाहिए थी. अधिकारी ने ना सिर्फ उसे गाली दी बल्कि यह भी कहा कि अपना पैसा खर्च करके काम करवा लो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details