बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: 3 दिवसीय युवा महोत्सव के लिए कलाकारों को मोतिहारी किया गया रवाना - artists leave for motihari for 3 day youth festival

औरंगाबाद के डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि जिले में 17 नवंबर को हुए प्रत्योगिता में 58 प्रतिभागी सफल हुए थे. जिन्हें अब मोतिहारी भेजा जा रहा है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि वे सफल होकर आएंगे और जिले का नाम रौशन करेंगे.

artists leave for motihari for 3 day youth festival
मोतिहारी में युवा महोत्सव

By

Published : Dec 25, 2019, 11:55 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से मोतिहारी में तीन दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसके लिए डीडीसी अंशुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर युवा कलाकारों को मोतिहारी के लिए रवाना किया.

मोतिहारी में होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
बता दें कि 17 नवंबर को औरंगाबाद में बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 58 प्रतिभागी सफल हुए थे. जिन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मोतिहारी भेजा जा रहा है. यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा. जो कि 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक मोतिहारी में होगा.

युवा महोत्सव के लिए कलाकारों को मोतिहारी किया गया रवाना

'जिले का नाम रौशन करेंगे प्रतिभागी'
औरंगाबाद के डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि जिले में 17 नवंबर को हुए प्रतियोगिता में 58 प्रतिभागी सफल हुए थे. जिन्हें अब मोतिहारी भेजा जा रहा है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि वे सफल होकर आएंगे और जिले का नाम रौशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details