औरंगाबाद: जिले के देव थानाक्षेत्र के गुरगैया गांव में असामाजिक तत्वों ने गांव के सत्येंद्र पांडेय के खलिहान में आग लगा दी. इस अगलगी की घटना में किसान के खलिहान में 30 बिगहा की काटकर रखी गयी साढ़े तीन हजार बोझा धान जलकर राख हो गई.
औरंगाबाद: असामाजिक तत्वों ने खलिहान में लगाई आग, लाखों का नुकसान
औरंगाबाद में असामाजिक तत्वों ने लगभग साढ़े तीन हजार धान के बोझा में आग लगा दी. आग की वजह से पूरा धान जलकर राख हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धान के बोझा में लगी आग
वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. ग्रामीणों ने गांव के समरसेबल से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह आग नहीं बुझा सके. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इस अगलगी की घटना में लगभग पांच लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
जिले के देव थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक आवेदन प्राप्त हुआ है. फिलहाल खलिहान में लगी आग पर दमकल के सहारे काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही आग के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.