बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब माफिया से सांठगांठ के चलते अंबा थानाध्यक्ष निलंबित, SP ने की कार्रवाई

औरंगाबाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफिया से सांठगांठ के आरोप में दोषी पाए जाने पर अंबा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. पढ़ें रिपोर्ट..

raw
raw

By

Published : Oct 27, 2021, 10:53 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के अंबा थाना के थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार भारती को शराब माफिया से सांठगांठ के आरोप में दोषी पाए जाने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें-NCB पटना की टीम ने पकड़ा 994 किलो गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ है कीमत

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अंबा थाना की पुलिस ने शराब की बड़ी खेप लग्जरी कार से बरामद की थी, जिसकी जब्ती सूची में गड़बड़ी की बात सामने आई थी. थाना अध्यक्ष के खिलाफ एसपी को शिकायत मिली थी. एसपी ने एसडीपीओ सदर गौतम शरण ओमी को जांच का निर्देश दिया था.

एसडीपीओ द्वारा जांच करने के बाद मामला सही पाया गया. एसडीपीओ द्वारा जांच प्रतिवेदन सौंपे जाने के बाद एसपी ने अंबा थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में एक करोड़ का गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले शराब माफिया द्वारा एक लग्जरी कार में भारी मात्रा में शराब छिपाकर ले जाया जा रहा था. कार से देसी और विदेशी शराब की बरामदगी के बाद जब्ती सूची में गड़बड़ी मामले में यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से अंबा थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार भारती को निलंबित करते हुए हटा दिया गया है और उनकी जगह पर पुलिस केंद्र में पदस्थापित दारोगा नरेंद्र कुमार को अंबा थानाध्यक्ष का प्रभार सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details