औरंगाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले से राहत की खबर है. यहां कोरोना संदिग्ध 14 लोगों की भर्ती के बाद उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक सभी को क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी.
राहत की खबर: औरंगाबाद के 14 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव - corona negative
सदर अस्पताल औरंगाबाद के लिए एक राहत की खबर है. यहां कोरोना संदिग्ध 14 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि संदिग्ध सभी मरीजों को क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद ही घर जाने की इजाजत दी जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर हुए लॉक डाउन की घोषणा के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल में जनरल ओपीडी की सुविधा बंद कर दी गई है. इमरजेंसी वार्ड में रोगियों के देखने की व्यवस्था की गई है. यहां देश के विभिन्न राज्यों से आए लोगों की स्क्रीनिंग कर कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर रखा गया है. साथ ही इनके ब्लड के नमूने को जांच के लिए पटना भेजा दिया गया था.
राहत की खबर
जिले के डीपीएम डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक इन दिनों अब मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. यह सदर अस्पताल औरंगाबाद के लिए एक राहत की खबर है. यहां कोरोना संदिग्ध 14 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट निश्चित रूप से कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे देश के लिए राहत देने वाली बात है. बता दें कि औरंगाबाद जिले में एक भी मामला कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है.