औरंगाबाद: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब तक जिले में 60 लोगों की रिपोेर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से सात-आठ मरीजों के सैंपल फिर से जांच के लिए भेजे गए हैं. 23 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिले में अब तक कोरोना वायरस के 37 केस एक्टिव हैं.
औरंगाबाद: कोरोना वायरस के 60 पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद एक्टिव केस की संख्या हुई 37
डीएम सौरव जोरवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव पाए गए 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 23 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के अब 37 केस एक्टिव हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 60 पहुंच गई है
विभिन्न प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों में फैला कोरोना वायरस
गौरतलब है कि पॉजिटिव मरीजों में तीन सूरत से, दो नोएडा से, इसके अलावा गाजियाबाद और दिल्ली से एक-एक मजदूर औरंगाबाद आए थे. ये सभी पॉजिटिव मरीज जिले के बारुण प्रखंड के 3, मदनपुर के 2, रफीगंज के 1 और औरंगाबाद सदर प्रखंड के एक रहने वाले हैं सभी क्वॉरेटाइन सेंटर में रह रहे थे.
जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 60
डीएम सौरव जोरवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव पाए गए 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 23 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के अब 37 केस एक्टिव हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 60 पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सात आठ मरीज के सैंपल लेकर फिर से जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के आगमन से कोविड-19 मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है. जिला प्रशासन काफी सतर्क है और जो भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनकी स्कैनिंग की जा रही है.