औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में राजद विधायक (RJD MLA) द्वारा NPGC की बिजली परियोजना (Power Project) में स्थानीय लोगों (Local People) को रोजगार (JOB) देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया गया. क्षेत्रीय विधायक (Local MLA) विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) उर्फ डब्लू सिंह की अगुवाई में लोगों ने प्रदर्शन किया. लेकिन क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह की तालाबंदी आंदोलन (Lockout Movement) को औरंगाबाद जिला प्रशासन (Aurangabad District Administration) ने सफल नहीं होने दिया.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में अपराधियों ने बीच सड़क पीट-पीटकर की हत्या, विरोध में सड़क जाम
दरअसल, NPGC की बिजली परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह की तालाबंदी आंदोलन करना था. लेकिन, औरंगाबाद जिला प्रशासन ने आज उसकी हवा निकाल दी. हालांकि इसके बाद विधायक बेहद गुस्से में हैं. इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार और औरंगाबाद जिला प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली है.
नबीनगर के विधायक के नेतृत्व में निकली मार्च NPGC की बिजली परियोजना के गेट पर पहुंचनी थी और वहां स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर प्रदर्शन के बाद तालाबंदी की जानी थी. परियोजना के गेट पर पहुंचने के पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें और उनके समर्थकों को रोक दिया.
ये भी पढ़ें-Aurangabad: सड़क किनारे खाना खा रहीं महिलाओं को कार ने रौंदा, 3 की मौत
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक से ससम्मान कहा कि आपने प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी लेकिन यह अनुमति वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर 26 अगस्त तक धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा के कारण नहीं दी जा सकती. इसकी पूर्व सूचना भी उन्हें दी जा चुकी है.
इसके बावजूद प्रदर्शन करना नियमों और कानून का उल्लंघन होगा. इसके बाद विधायक वहां से समर्थकों के साथ भले ही लौट गये लेकिन इसे लेकर उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. गौरतलब है कि इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी भाग लेने को प्रचार किया गया था.