बिहार

bihar

औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एंबुश लगाकर गतिविधियों की हो रही जांच

By

Published : May 29, 2021, 11:03 PM IST

औरंगाबाद में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एंबुश लगाकर नक्सलियों की गतिविधियों की जांच हो रही है. इसके साथ ही नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखा है.

Naxal affected area in aurangabad
Naxal affected area in aurangabad

औरंगाबाद:जिले के अति नक्सलप्रभावित मदनपुर, देव के इलाका में आमतौर पर बरसात के दिनों में पहाड़ की गुफाओं में छिपे नक्सली वहां से निकलकर आस-पास के गांव की तरफ अपना रुख कर लेते हैं. इस दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए किसी ना किसी घटना को अंजाम देते हैं. लेकिन इस वर्ष नक्सलियों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखा है.

यह भी पढ़ें -सड़क किनारे छुपाकर रखा 20 किलो आइईडी बरामद, निशाने पर थे CRPF जवान

एंबुश लगाकर गतिविधियों की जांच
बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कोबरा और चीता के संयुक्त तत्वाधान में नक्सल प्रभावित पहाड़ी क्षेत्रों में जगह-जगह एंबुश लगाकर उनकी गतिविधियों की जांच की जा रही है. साथ ही पहाड़ों से सटे गांव में रहने वाले पुलिस सहयोगियों से लगातार संपर्क साधा जा रहा है. ताकि किसी भी प्रकार के नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाई जा सके.

क्या कहते हैं एसपी
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि जिला पुलिस वर्ष के 365 दिन नक्सलियों की तलाश में लगी रहती है. लगातार उनकी गिरफ्तारी में जुटी रहती है. लेकिन खास करके बरसात के दिनों में नक्सलियों की धड़-पकड़ के अभियान में तेजी आ जाती है. क्योंकि इसी समय पहाड़ों पर छिपे नक्सली पहाड़ छोड़कर आस-पास के गांव में अपना ठिकाना तलाशते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details