बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पिंटू हत्याकांड मामले में 1 की गिरफ्तारी, प्रतिशोध की आग में हुई थी हत्या - crime in aurangabad

यह हत्या प्रतिशोध की आग में की गई थी. दरअसल, पिंटू सिंह ने गजेंद्र सिंह की बेटी की हत्या कर दी थी. इसी के प्रतिशोध में गजेंद्र सिंह ने वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस

By

Published : Oct 4, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 11:01 PM IST

औरंगाबाद: जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास हुए हत्याकांड में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के दौरान प्रयोग किया गया खंती भी बरामद हुआ है. मृतक सिमरी भेद गांव का रहने वाला था, जिसका नाम पिंटू कुमार सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर अपराधी को गिरफ्तार किया.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

क्या है मामला?
इस मामले में पुलिस को सूचना मिली थी कि पिंटू की हत्या में उसी गांव का निवासी गजेंद्र सिंह शामिल है. सूचना के आधार पर पुलिस ने गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी की. पूछताछ के दौरान गजेंद्र सिंह ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. यह हत्या प्रतिशोध की आग में की गई थी. दरअसल, पिंटू सिंह ने गजेंद्र सिंह की बेटी की हत्या कर दी थी. इसी के प्रतिशोध में उसने पिंटू सिंह की हत्या कर डाली.

पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल

अपराधी को मिलेगी सजा
पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गजेंद्र सिंह ने अपनी बेटी की हत्या के बाद प्रतिशोध लेने की आग में पिंटू सिंह की हत्या करने का संकल्प लिया था. इस कांड में अपराधी गजेंद्र सिंह को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी. वहीं, कांड का उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

Last Updated : Oct 4, 2019, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details