बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में हार्ट अटैक से हवलदार की मौत, SP ने कहा- परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि - हवलदार अनिरुद्ध प्रसाद साव की मौत

औरंगाबाद में एक हवलदार की मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया कि मृतक हृदय रोग से ग्रसित था और बीती रात सोये अवस्था में ही उसकी मौत हो गयी.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Dec 1, 2020, 2:04 PM IST

औरंगाबाद: जिले के थानाक्षेत्र में एक हवलदार की मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया कि मृतक हृदय रोग से ग्रसित था और बीती रात सोये अवस्था में उसकी मौत हो गयी है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों की ओर से मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

हवलदार की मौत
बताया जा रहा है कि हवलदार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मृतक हृदय रोग की वजह से हवलदार की मौत हो गयी है. घटना के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों ने शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद पुलिस लाइन में सलामी के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि
जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि मृतक दरभंगा निवासी हवलदार अनिरुद्ध प्रसाद साव सेशन कोर्ट में पदस्थापित थे और हार्ट अटैक से इनकी मौत हुई है. उन्होने कहा कि सरकार की तरफ से जो भी सहायता दी जाती है वह उनके परिजनों को जल्द ही मुहैया करा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details