बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में मिले कोरोना के 8 नए मरीज, मचा हड़कंप

औरंगाबाद में मृतक दारोगा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद 69 पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

औरंगाबाद अस्पताल
औरंगाबाद अस्पताल

By

Published : Jun 10, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 1:21 PM IST

औरंगाबाद: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में अब तक 95 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें 63 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से दारोगा की मौत के बाद 69 पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

जिले में 8 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले के कुटुंबा प्रखंड में दो, बारुण प्रखंड के चार, औरंगाबाद प्रखंड के एक और गोह प्रखंड के एक मरीज शामिल हैं. ये सभी दिल्ली, चेन्नई और हरियाणा से आये हैं. वहीं, डीएम सौरव जोरवाल ने बताया कि जिले के लिए अच्छी खबर है. जिले में अब तक 63 मरीज ठीक हो चुके हैं. वे घर जा चुके हैं. कुल 23 मरीज ही एक्टिव हैं.

डीएम सौरव जोरवाल का बयान

'सोशल डिस्टेंस का पालन करें'
डीएम ने कहा कि जिले में संक्रमितों की संख्या 95 पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि 16 मरीजों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. प्रवासी मजदूरों के आगमन से कोरोना के मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है. जिले में मृतक दारोगा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ये जिले में कोविड-19 से पहली मौत है. उन्होंने कहा कि कोई भी घर से बाहर निकल रहा है, तो मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

Last Updated : Jun 10, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details