औरंगाबादः जिले के गांधी मैदान में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री और खान भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद ने झंडा फहराया और परेड को सलामी दी.
औरंगाबादः प्रभारी-सह-खान और भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद ने फहराया झंडा - District Collector Rahul Ranjan Mahiwal
औरंगाबाद पहुंचे प्रभारी मंत्री और खान भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद ने जिले के विकास के लिए कृत संपूर्ण रहने की बात कही. वहीं बिहार में तेजी से बढ़ रही विकास की भी चर्चा की.
71 वां गणतंत्र दिवस
इस मौके पर जिले के जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, एसपी दीपक बरनवाल, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एएसपी राजेश कुमार सिंह, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग बड़ी संख्या में आम नागरिक भी मौजूद रहे. जिन्होंने विभिन्न विभागों की तरफ से निकाली गई झांकियों का भरपूर आनंद उठाया.
खान भूतत्व मंत्री ने दी झंडे को सलामी
औरंगाबाद पहुंचे प्रभारी मंत्री और खान भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद ने जिले के विकास के लिए समर्पित रहने की बात कही. साथ ही बिहार में तेजी से बढ़ रहे विकास की भी चर्चा की.