बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में 65 वर्षीय दिव्यांग की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी - बक्सर न्यूज

Murder In Buxar: बक्सर में एक 65 वर्षीय दिव्यांग की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 1:25 PM IST

बक्सर: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ होकर आए दिन किसी ना किसी बड़े बारदात को अंजाम देेने में लगे हुए है. ताजा मामला बक्सर जिले से सामने आ रहा है. जहां एक 65 वर्षीय दिव्यांग की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र अंतर्गत चपटही गांव में घटी. मृतक की पहचान चपटही गांव निवासी 65 वर्षीय शहेन्द्र राम के रूप में हुई है. वहीं, सूचना लगते ही धनसोइ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

सोए अवस्था में मारी गोली:घटना के संदर्भ में बताया जा रहा कि 65 बर्षीय शहेन्द्र राम अपने घर पर देर रात खाना खाकर सोये हुए थे. सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने शहेन्द्र राम मृत पाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि पूर्व के विवाद को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस परिजनों के आवेदन देने का इंतजार कर रही है.

क्या कहते है अधिकारी: घटना की जानकारी देते हुए धनसोइ थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संदर्भ में आसपास के लोगों से भी जानकारी एकत्रित की जा रही है. परिजनों द्वारा अब तक कोई आवेदन नही दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में लगी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा. गौरतलब है कि दिव्यांग बुजुर्ग की हुई इस हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस जल्द ही पूरे मामले की सुलझा लेने का दावा कर रही हैं.

"एक 65 वर्षीय दिव्यांग की हत्या करने का मामला सामने आया है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हम अपराधियों की पहचान करने में लगे है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा." - ज्ञान प्रकाश, धनसोइ थाना प्रभारी.

इसे भी पढ़े-Professor Shot In Bihar: सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ, कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details