बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ऑटो पलटने से 5 छात्र घायल, मानव श्रृंखला में शामिल होकर लौट रहे थे घर - रफीगंज-मदनपुर

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि रफीगंज-मदनपुर मार्ग पर ऑटो पलटने से 5 बच्चे घायल हो गए हैं. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर अंचलाधिकारी मौजूद हैं. वहीं, चिकित्सकों के मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

aurangabad
ऑटो पलटने से 5 छात्र घायल

By

Published : Jan 19, 2020, 6:56 PM IST

औरंगाबाद: रविवार 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई गई. इसकी सफलता को लेकर जगह-जगह लोगों ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी की थी. वहीं, जिले में मानव श्रृंखला में शामिल होकर कुछ बच्चे ऑटो से घर लौट रहे थे. तभी अचानक ऑटो पलटने से 5 छात्र घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

मानव श्रृंखला में शामिल डीएम और स्कूली बच्चे

ऑटो पलटने से 5 छात्र घायल
बता दें कि औरंगाबाद में ऑटो पलटने से 5 छात्र घायल हो गए. घटना खेसर थाना क्षेत्र के रजौली बघोई पथ की है. हादसा उस वक्त हो गया जब दोसमा स्कूल के सभी बच्चे रजौली गांव के पास मानव श्रृंखला में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी अचानक ऑटो पलट गई. सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ऑटो पलटने से 5 छात्र घायल

जिला प्रशासन उठाएगा इलाज का खर्च
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि रफीगंज-मदनपुर मार्ग पर ऑटो पलटने से 5 बच्चे घायल हो गए हैं. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर अंचलाधिकारी मौजूद हैं. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से इलाज का खर्च उठाया जाएगा. वहीं, चिकित्सकों के मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details