बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ट्रक लूटकांड में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी - Five robbers arrested

औरंगाबाद पुलिस ने चीनी से लदे ट्रक के साथ 5 लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जिसके पास कुल 69 बोरा चीनी बरामद किया गया. वहीं, एक आरोपी नवादा से जबकि अन्य नालंदा से गिरफ्तार किया गया.

लुटेरे
लुटेरे

By

Published : Feb 5, 2021, 8:47 PM IST

औरंगाबाद:मदनपुर थाना इलाके के घटराइन गांव के पास 2 फरवरी को चीनी लदे ट्रक लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस लूट कांड के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

नवादा जिले से पकड़ा गया चीनी लूटकांड के आरोपी
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के घटराइन जीटी रोड के पास से चीनी लदा ट्रक लूटा गया था. इस संबंध में मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर नवादा जिला के अमेरिक बिगहा में एक व्यक्ति ने भारी मात्रा में चीनी बेचे जाने की सूचना मिली. पुलिस ने नवादा जिले के संबंधित स्थान पर पहुंचकर व्यक्ति की शिनाख्त की और पूछताछ की.

पढ़ें:वैशाली: एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ 2 लुटेरे गिरफ्तार

69 बोरा चीनी बरामद
पूछताछ के क्रम में व्यक्ति ने अपना नाम चंदन कुमार बताया है. वह नवादा जिले के अमरीक बिगहा के रहने वाला है. आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों को नालंदा में रहने की बात बताई. पकड़ाए चंदन कुमार की बयान के आधार पर इस कांड में संलिप्तता बताया. उसके पास से लूटी गई 5 बोरी चीनी भी बरामद किया गया. जबकि निशानदेही पर सुरेश साव, रामानन्द साव, राजीव रंजन, धर्मेंद्र प्रसाद के पास से लूटी गई चीनी का कुल 69 बोरा बरामद किया गया. नालंदा के सोहसराय थाना रोड से लूटा गया ट्रक को भी बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details