बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः 2800 लीटर स्प्रिट के साथ 4 गिरफ्तार, शराब बनाने के लिये ले जा रहे थे स्प्रिट

औरंगाबाद पुलिस ने शराब बनाने के लिए झारखंड से लायी जा रही 2800 लीटर स्प्रिट जब्त की है. उसके साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2021, 11:06 AM IST

औरंगाबादः जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के एरका चेकपोस्ट पर स्प्रिट ले जा रही ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है. ट्रक में 2800 लीटर स्प्रिट शराब बनाने के लिए लायी जा रही थी. वहीं ट्रक के साथ आ रही स्कॉर्पियो सवार 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

2800 लीटर स्प्रिट जब्त
जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर अम्बा पुलिस ने एरका चेकपोस्ट पर चेकिंग लगायी. चेकिंग के दौरान ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें 2800 लीटर स्प्रिट 80 गैलनों में भरकर लायी जा रही थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं ट्रक पकड़ने पर उसके पीछे आ रहे स्कॉर्पियो सवार चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें-प्लास्टिक के दानों के बीच छिपाकर लाई गयी थी 300 पेटी शराब, पुलिस ने किया बरामद

नाकेबंदी लगाकर पकड़ी गयी स्प्रिट
इस संबंध में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पुलिस को झारखण्ड से स्प्रिट की एक बड़ी खेप लाये जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एरका चेकपोस्ट पर नाकेबंदी की गयी और ट्रक को रोककर जब इसकी तलाशी ली गयी, तब 35 लीटर वाले 80 गैलनों में 2800 लीटर स्प्रिट को जब्त किया गया. चालक समेत कुल चार लोगों को भी दबोचा गया है. ट्रक और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार धंधेबाजों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details