औरंगाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सदर अस्पताल का ब्लड बैंक ब्लड की कमी से जूझ रहा था. ऐसे में आर्यन महाजन नाट्य परिषद के सचिव अजीत चंद्रा ने महादान दिया है. संक्रमण से बचाव को लेकर लॉक डाउन के बावजूद 11 लोगों को घरों से निकालकर रक्तदान करवाया.
लॉकडाउन के बीच सदर अस्पताल में ब्लड की कमी, 11 लोगों ने किया रक्तदान - कोरोना वायरस
आर्यन महाजन नाट्य परिषद अध्यक्ष श्री चंद्रा ने कहा कि सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की काफी कमी हो गई है. जिसके लिए उनकी ओर से कई स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं.
आर्यन महाजन नाट्य परिषद ने किया ब्लड डोनेट
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर के आयोजन पर रोक लगी हुई थी. जिसकी वजह से ब्लड बैंक में अब मात्र तीन यूनिट ब्लड ही रह गए थे. ऐसे में आने वाले खतरों को देखते हुए बिहार राज्य एड्स कंट्रोल नियंत्रण और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का अनुपालन किया. साथ ही रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने आर्यन महाजन नाट्य परिषद को ब्लड डोनेशन के लिए आमंत्रित किया. रेडक्रॉस के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए नाट्य परिषद के अध्यक्ष ने अपने सदस्यों को रक्त के लिए सदर अस्पताल के ब्लड बैंक बुलाया.
11 सदस्यों ने किया ब्लड डोनेट
संस्था से जुड़े 11 सदस्य लॉक डाउन होने के बावजूद दो से 3 किलोमीटर से पैदल आकर रक्तदान किया. आर्यन महाजन नाट्य परिषद अध्यक्ष श्री चंद्रा ने कहा कि सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की काफी कमी हो गई है. जिसके लिए उनकी ओर से कई स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही वे लगातार हर सप्ताह 15-15 यूनिट अपने संस्था के सदस्यों और शुभचिंतकों से रक्तदान कराकर ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.