बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः 101 मरीज हुए कोरोना वायरस से मुक्त, स्वस्थ होकर लौटे घर - 101 patients recover

औरंगाबाद में 101 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए है. जिसके बाद जिले में 53 एक्टिव केस शेष हैं. वहीं, डीएम ने जिलावासियों से अपील की है कि घर से जब भी बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले.

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : Jun 18, 2020, 10:45 AM IST

औरंगाबाद:जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. जहां जिले के 101 पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर चले गए है. वहीं, अब कोरोना के कुल 53 एक्टिव केस है. बता दें कि जिले में बुधवार को एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

101 मरीज कोरोना वायरस से मुक्त
गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी होने की वजह से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. जिले में कुल कोरोना के 155 मरीजों में से 101 मरीज कोरोना वायरस से मुक्त होकर अपने अपने घर चले गए. शेष 53 मरीजों में भी कोई बीमार नहीं है. सिर्फ पॉजिटिव का लक्षण है. जिनका इलाज चल रहा है. जल्द सभी स्वस्थ होकर घर चले जाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

कुल 53 एक्टिव केस
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि आज 21 लोग और पूर्व में 80 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होकर घर चले गए है. जिले में अब केवल कोरोना के 53 एक्टिव केस है. वहीं, उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर निकले. सोशल डिस्टेंस का पालन करें. घर में रहे सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details