बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी करने की कोशिश, परिजनों ने बचाई जान - भोजपुर सदर अस्पताल

भोजपुर में एक युवक गले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि परिजनों ने उसे बचा लिया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भर्ती
इलाज के लिए भर्ती युवक

By

Published : Jun 17, 2020, 12:18 PM IST

भोजपुर: जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव में एक युवक ने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया. इसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बखोरापुर गांव निवासी तारकेश्वर सिंह उर्फ सुमित कुमार खुदकुशी की कोशिश कर रहा था. मंगलवार की सुबह पंखे में फांसी लगाकर उसने जान देने की कोशिश की. इस दौरान उसके परिजनों ने देख लिया. इसके बाद सुमित को नीचे उतारा गया. फिर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वजह अभी तक स्पष्ट नहीं

हालांकि फांसी लगाने की अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. लेकिन परिजनों ने बताया कि नशा करने की वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. वहीं, इस घटना के बाद घायल युवक के परिजनों में भय व्याप्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details