भोजपुर: जिले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के रामगढिया मोड़ के पास का है. यहां अपराधियों ने मोहम्मद सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देते ही अपराधी फरार हो निकले. दूसरी तरफ युवक की हत्या की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, परिवार में मातमी चित्कार गूंज उठी.