आरा में चुनावी रंजिश में युवक की मौत भोजपुर: बिहार केभोजपुर में चुनावी रंजिश में युवक की पिटाई से मौत (Youth Dies In Bhojpur) हो गई. टाउन थाना क्षेत्र में दो दिन पहले आए चुनावी परिणाम के बाद युवक के साथ मारपीट की गई थी. जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इधर, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी करते हुए बवाल किया है.
ये भी पढ़ेंःजहानाबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चुनावी रंजिश में उतारा मौत के घाट
दरअसल बीते 30 दिसंबर को आरा नगर निगम के एमपी बाग स्थित वार्ड पार्षद के चुनावी परिणाम आने के बाद विजेता और उपविजेता पक्ष में भिड़ंत हो गया. जिसमें हारे हुए प्रत्याशी पार्वती देवी के बेटे और उनके समर्थकों में काफी रोष था. इसी कारण नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद राधना देवी के पड़ोसी नितेश के साथ उसके समर्थकों पर विपक्षी ने हमला कर दिया. जिससे नितेश बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. हालांकि दो दिनों के बाद इलाज के दौरान नीतेश की मौत हो गई.
नीतेश की ईलाज के दौरान मौत:मृतक के परिजनों ने बताया कि चुनाव में हारी हुई प्रत्याशी पार्वती देवी, उसके बेटे भीम लाल और उसके भाई समीर सहित उसके दोस्तों ने बीते रविवार को देर रात विजयी प्रत्याशी राधना देवी के समर्थकों और पड़ोसी नितेश के साथ मारपीट की. इस मारपीट में नितेश को गंभीर चोटें आई थी. जिसे ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना के पारस अस्पताल में ही ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आक्रोशितों ने आगजनी कर किया सड़क जाम: आज दोपहर शव को लेकर एमपी बाग पहुंचते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. मौके पर मौजूद नाराज परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जबकि वहां मौजूद टाउन थाने की पुलिस मूकदर्शक बनी रही. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक आरा स्थित अपने ननिहाल में रहता था.
"चुनाव में हारी हुई प्रत्याशी पार्वती देवी के बेटे भीम लाल और उसके भाई समीर ने मिलकर दोस्तों के साथ मिलकर पिटाई की थी. जिससे विजयी प्रत्याशी राधना देवी के समर्थकों को चोटें आई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान नितेश की मौत हो गई".- परिजन