भोजपुर(बड़हरा):जिले में करंट की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई. मामला बड़हरा थाना क्षेत्र के देवरथ गांव का बताया जा रहा है. घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
भोजपुर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत - करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
बिजली का काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में मातम का माहौल है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
करंट लगने से मौत
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
बिजली का काम कर रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक देवरथ गांव निवासी हरेंद्र पंडित का 22 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार पंडित उर्फ निशु बिजली का काम कर रहा था. बताया जाता है कि युवक खेत में धान रोपनी करने के लिए मोटर का तार लगा रहा था. तभी वह करंट की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.