बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 दिन से लापता युवक का शव बरामद, सड़क हादसे में मौत की अशंका - Road accident

आरा नगार थाना क्षेत्र में युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की शिनाख्त कर ली गई है. परिजनों ने बताया कि संटू 2 दिन पहले मजदूरी के काम से निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया.

2 दिन से लापता युवक का शव बरामद
2 दिन से लापता युवक का शव बरामद

By

Published : Jan 28, 2021, 7:47 PM IST

भोजपुरः नगर थाना क्षेत्र में 2 दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की शिनाख्त संटू निवासी नगर थाना के धराहरा के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परजनों को सौंप दिया है.

2 दिन से लापता युवक का शव बरामद

परिजनों ने बताया कि मृतक संटू पेशे से मजदूर था. 2 दिन पहले मजदूरी के काम से घर से निकला था लेकिन वह वापिस नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चला. उसके बाद परिजनों ने युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद जमीरा गांव के ग्रामीण गुरुवार को युवक को पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी.

प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लगता है

सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, उसके बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं परिजनों ने बताया कि युवक का शव देखकर प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का लगता है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details