आराः बिहार के आरा में देर शाम एक युवक ने आत्महत्याकर ली. घटना को लेकर आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले का है. आत्महत्या के बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजन ने मौत का कारण नौकरी नहीं मिलना बताया है.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: सुसाइड करने से पहले बोला- 'मां.. लड़की के चलते नहीं मर रहा हूं...'
कॉम्पटीशन की तैयारी करता था युवकःघटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ला निवासी स्व.प्रदीप कुमार गुप्ता का 24 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार उर्फ मोहित है. वह स्नातक का छात्र था और कॉम्पटीशन की तैयारी भी करता था. मृतक के बड़े पापा अनिल कुमार ने बताया कि वह लंबे समय से नौकरी के लिए कॉम्पटीशन तैयारी कर रहा था, लेकिन नौकरी नहीं लगने से मानसिक तनाव में भी भी रहता था.
युवक ने बाथरूम में किया सुसाइडःबुधवार की शाम जब उसकी मां एकादशी का पूजा करने मंदिर गई थी, उसी बीच उसने बाथरूम में गेट बंद कर लिया और इसके बाद उसने पहले अपने बाएं हाथ की कलाई काटी. उसके बाद खुद से अपना गला भी रेत लिया. जब उसकी मां पूजा कर वापस घर लौटी तो उन्होंने देखा कि बाथरूम के दरवाजे के नीचे से खून बह रहा है. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया.
जख्मी हालत में जमीन पर पड़ा था युवकः बाताया जाता है कि शोर सुनकर परिवार के सभी सदस्य नीचे आए और बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा गया कि युवक खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिरा पड़ा है. जिसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
"मोहित स्नातक का छात्र था और कॉम्पटीशन की तैयारी भी करता था. लंबे समय से नौकरी के लिए कॉम्पटीशन तैयारी कर रहा था, लेकिन नौकरी नहीं लगने से परेशान था. शायद डिप्रेशन में आकर उसने ऐसा किया है"-मृतक के चाचा