भोजपुर: दानापुर-डीडीयू रेलखंड के आरा स्टेशन से पहले जमीरा हॉल्ट के पास बीती रात एक मजदूर की पैसेंजर ट्रेन से गिरकरमौत हो गई. घटना उस वक्त घटी जब मजदूर दानापुर से काम कर वापस अपने गांव जमीरा लौट रहा था. तभी ट्रेन से उतरने के क्रम में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रेन से गिरकर मौत
घटना के बाद उनके घर न पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया. जिसके बाद बुधवार को अहले सुबह लोगों ने मृतक के शव को रैलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ.