भोजपुर:बिहार के भोजपुर में महिला का शव बरामद (Woman Body Found In Bhojpur) हुआ है. जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव के समीप बगीचा से अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-भोजपुर: घर से बुजुर्ग महिला का शव बरामद, परिजन ने पड़ोसी पर जताई हत्या की आशंका
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृत महिला की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों के द्वारा बताए गया कि एक काले रंग की कार आई थी, जिससे इस बोर को यहां फेका गया था. इधर इस घटना को लेकर कोईलवर थाने की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है और शव की पहचान में जुट गई है.