भोजपुर: बिहार के आरा में एक किन्नर से पति के शादी करने की बात से पत्नी इस कदर परेशान हो गई कि उसने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त करने की कोशिश की. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है. आत्महत्या का प्रयास करने बाद महिला की तबीयत बिगड़ती देख पति ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के बाद बचा लिया.
ये भी पढ़ें-Bhojpur Crime: आरा में युवक ने किया सुसाइड, महंगा मोबाइल नहीं मिला तो 'युवक ने की खुदकुशी'
2020 में हुई थी दोनों की शादी: घटना को लेकर महिला ने बताया कि उसकी 2020 में शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव निवासी मधु शाह से हुई थी. मधु शाह पटना में रहकर बस चलाता था. कुछ दिन के बाद मधु शाह ने पटना में ही एक किन्नर से शादी कर ली. शादी करने के बाद उसने घर आना जाना भी कम कर दिया, साथ ही धीरे-धीरे घर का खर्चा भी देना बंद कर दिया.
घर का खर्चा मांगने पर की पिटाई: महिला ने आगे बताया कि जब जरूरत पड़ने पर उसने अपने पति मधु शाह को गांव बुलाया तो वो कहता था कि उसके पास समय नहीं है. ये सुनकर वह काफी परेशान रहने लगी. दो दिन पहले जब पति गांव आया तो पत्नी ने उससे घर के खर्च के लिए रुपये मांगे. जिस पर मधु शाह से पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और उसने कहा कि मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं है. तुम जहर खा लो या कहीं चली जाओ.
पति की बात सुनकर आहत थी महिला: पति की बात सुनकर महिला ने कहा कि 'ठीक है आप जाहर लाकर दे दीजिए मैं खा लूंगी'. जिसके बाद पति के द्वारा जहर लाया गया और फिर महिला ने वो जहर खा लिया. महिला 4 माह की गर्भवती बताई जा रही है. घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
"जरूरत पड़ने पर मैंने अपने पति मधु शाह को गांव बुलाया तो वो कहता था कि उसके पास समय नहीं है. ये सुनकर मैं काफी परेशान रहने लगी. दो दिन पहले जब पति गांव आया तो मैंने ने उससे घर के खर्च के लिए रुपये मांगे. जिस पर उसने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसने कहा कि मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं है. तुम जहर खा लो या कहीं चली जाओ. पति की बात सुन मैंने ने बोला की ठीक है आप जाहर लाकर दे दीजिए मैं खा लूंगी. उन्होंने लाकर दिया और मैंने खा लिया."-महिला
पति ने कबूली किन्नर से शादी की बात: वहीं पति मधु शाह ने बताया कि वह पटना में रहकर बस चलाता है. बरसों पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था. उसी समय एक किन्नर उसे मिली और उसने इलाज के लिए 90 हजार रुपया उसे दिए. सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने के बाद किन्नर ने बोला कि मेरा कोई नहीं है और मेरे पास सब कुछ है, तुम मुझसे शादी कर लो. जिसके बाद युवक ने किन्नर से शादी कर ली.
"मैं पटना में रहकर बस चलाता हूं. बरसों पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था. उसी समय एक किन्नर मुझे मिली और मुझे इलाज के लिए 90 हजार रुपये उसने दिए. सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने के बाद किन्नर ने बोला कि मेरा कोई नहीं है और मेरे पास सब कुछ है तुम मुझसे शादी कर लो. जिसके बाद मैंने किन्नर से शादी कर ली."-मधु साह, महिला का पति