भोजपुर: मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है. एक तरफ जहां लोगों को इससे राहत मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर लोग जलजमाव से परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. कोइलवर प्रखंड के गीधा मुख्य मार्ग पर पानी जमने के कारण ग्रामीण परेशान हैं. पानी जम जाने के कराण लोगों को बैंक जाने में समस्या हो रही है.
जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी, प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
भोजपुर में बारिश होने के कारण ग्रामीण इलाकों में पानी जम गया. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
लोगों का आरोप है कि जर्जर सड़क होने के कारण हल्की बारिश में तीन फीट तक पानी जम जाता है. पानी जमने के बाद न तो प्रशासन के लोग और न ही कोई निगम के लोग देखने आते हैं. लोगों का कहना है कि इस कारण गंदगी ने अब जीना मुहाल हो गया है.
ग्रामीणों का क्या है आरोप?
ग्रामीण दीपक कुमार ने कहा कि पिछले दो दशक से इस सड़क की हालत ऐसी ही है. उन्होंने कहा कि हल्की बारिश के कारण घुटने तक पानी जम जाता है. जिससे सभी लोग परेशान हो जाते हैं. दीपक ने ये भी कहा कि इस हालत में पीएनबी बैंक जाने में समस्या हो जाती है. वहीं, अन्य ग्रामीण छोटू सिंह का कहना है कि अभी तो लॉकडाउन है, तो स्कूल बंद है. लेकिन आम दिनों में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. उन्होंने ये भी कहा कि इस जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय विधायक और सांसद की ओर से आश्वासन मिल रहा है. लेकिन, सड़क की मरम्मत अबतक नहीं हो पाई है.