भोजपुर: नगर निकाय चुनाव (nagar nikay chunav bihar) के दूसरे चरण में आज आरा नगर निगम और दो नगर पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है. जिले में आरा नगर निगम (Arrah Municipal Corporation voting 2022) के साथ कोईलवर नगर पंचायत और गड़हनी नगर पंचायत क्षेत्र में आज होनेवाले मतदान के लिए कुल 297 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जिनमें आरा नगर निगम क्षेत्र में 260 कोईलवर नगर पंचायत में 19 और गड़हनी नगर पंचायत में 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां करीब 2 लाख 58 हजार 827 मतदाता आज अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Municipal Elections in Sitamarhi: कड़ाके की ठंड में वीरान पड़ा मतदान केंद्र
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान:जिले में शांत और भयमुक्त वातावरण में वोटिंग के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. हालांकि ठंड की वजह से सुबह में बूथों पर मतदाताओं की कमी देखी गई है. फिर भी मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्रो का रुख कर रहे हैं. मतदान की प्रकिया सुबह 7 बजे से ही शुरु हो गई है. जो शाम 5 बजे तक चलेगी. मतदान के नतीजे 30 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.