बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान जारी, भय मुक्त वातावरण में हो रहा चुनाव - voting for municipal elections in arrah

बिहार के 23 जिलों की 136 नगर निकायों के लिए दूसरे चरण का मतदान (Municipal elections in Bihar) जारी है. जिसमें 61 लाख 94 हजार 826 मतदाता 11 हजार 127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. भोजपुर (voting for municipal elections in Aarah) में आज सुबह से ही मतदाता भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

आरा में निकाय चुनाव को लेकर वोट डालते मतदाता
आरा में निकाय चुनाव को लेकर वोट डालते मतदाता

By

Published : Dec 28, 2022, 10:43 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 12:47 PM IST

आरा में निकाय चुनाव को लेकर वोट डालते मतदाता

भोजपुर: नगर निकाय चुनाव (nagar nikay chunav bihar) के दूसरे चरण में आज आरा नगर निगम और दो नगर पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है. जिले में आरा नगर निगम (Arrah Municipal Corporation voting 2022) के साथ कोईलवर नगर पंचायत और गड़हनी नगर पंचायत क्षेत्र में आज होनेवाले मतदान के लिए कुल 297 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जिनमें आरा नगर निगम क्षेत्र में 260 कोईलवर नगर पंचायत में 19 और गड़हनी नगर पंचायत में 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां करीब 2 लाख 58 हजार 827 मतदाता आज अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Municipal Elections in Sitamarhi: कड़ाके की ठंड में वीरान पड़ा मतदान केंद्र

सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान:जिले में शांत और भयमुक्त वातावरण में वोटिंग के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. हालांकि ठंड की वजह से सुबह में बूथों पर मतदाताओं की कमी देखी गई है. फिर भी मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्रो का रुख कर रहे हैं. मतदान की प्रकिया सुबह 7 बजे से ही शुरु हो गई है. जो शाम 5 बजे तक चलेगी. मतदान के नतीजे 30 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला:आरा नगर निगम में कुल 45 वार्ड है. जहां मेयर पद के लिए 25 उम्मीदवार हैं. जबकि उप मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में चुनाव लड़ रहे हैं. जिनके भाग्य का फैसला 2 लाख 33 हजार 723 मतदाता करने वाले है. वहीं आरा नगर निकाय चुनाव के दुसरे चरण की वोटिंग को लेकर आरा नगर निगम क्षेत्र में पिंक आदर्श और लाइव वेबकास्टिंग बूथ भी बनाये गए हैं. जहां वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. खासकर महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए बैठने की भी व्यवस्था की गई है. शहरी क्षेत्र में 2 पिंक बूथ बनाए गए हैं. जिसे पिंक बैलून और पूरे गुलाबी रंग से सजाया गया है.

"इस बार के चुनाव में वह विकास के मुद्दे पर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही कुछ युवा वोटरों का कहना है कि नगर निगम के सरकार में हम लोग युवा चेहरा को ही देखना चाहते हैं. क्योंकि विकास में युवाओं की भूमिका सबसे आगे रहती है"- मतदाता


ये भी पढ़ें-Bihar Nagar Nikay Chunav: गोड्डा के BJP सांसद निशिकांत दुबे ने भागलपुर में डाला वोट


Last Updated : Dec 28, 2022, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details