भोजपुरः सफलता एक दिन में नहीं मिलती, लेकिन ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है. इस बात को सच कर दिखाया है जिले के ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकले एक युवा ने, जिसे सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति मिली है. जिले के बड़हरा प्रखंड के पंडितपुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार पांडे के पुत्र विवेक पांडे सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं.
पसंद थी आर्मी की नौकरी
विवेक पांडे ने 10वीं की पढ़ाई डीपीएस दलहौसी और 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय दानापुर से की. इनके पिता जी भी आर्मी के (एएमसी) में पदस्थापित थे. जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इनका जन्म 8 अप्रैल 1998 को हुआ था. इनके घर में मां, पिताजी के साथ एक बड़ी बहन और एक छोटे भाई भी हैं. विवेक शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छे रहे और घर में इनके परिवार के काफी सदस्य आर्मी में भी हैं. इसलिए इन्हें भी आर्मी में ही जाना पसंद था.