बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः बैरियर लगाए जाने के विरोध में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन - कोइलवर पुल

प्रदर्शन कर रहे ​​​​​​​ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए. ग्रामीणों का कहना है कि कोईलवर पुल के पास पहले से ही रेलवे का एक बैरियर लगा हुआ है. इसके बावजूद 8 फीट उंचा बैरियर लगाया जा रहा है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Jan 13, 2020, 11:42 PM IST

भोजपुरःजिले में प्रशासन की ओर से कोइलवर पुल के पास भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बैरियर लगाया जा रहा था. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई वह पुल के पास आ धमके और हो-हल्ला करने लगे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कार्य कर रहे लोग वापस लौट गए.
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शन कर रहेग्रामीण प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए. ग्रामीणों का कहना है कि कोईलवर पुल के पास पहले से ही रेलवे का एक बैरियर लगा हुआ है. इसके बावजूद 8 फीट उंचा बैरियर लगाया जा रहा है. इसके लगने से इस क्षेत्र में स्कूल बस, यात्री बस, पिकअप वाहन और बड़ी वाहनों समेत ट्रैक्टर भी नही जा पाएगा. ऐसे में गांव के लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम से मिलेंगे ग्रामीण
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुल के बनने से 5 गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से यहां बैरियर लगाए जाने का कारण ही नहीं पता चल रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि बैरियर लगाए जाने को लेकर डीएम से मिलने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details