भोजपुर : जिले के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए सोन नदी पर कोईलवर में बने पुल के एक लेन पर गाड़ियां चलने लगी हैं. पहले लोग आरा से पटना जाने के दौरान कोईलवर में घंटों जाम में फंसे रहते थे. नए बने पुल पर गाड़ियों के चलने से जाम से छुटकारा मिल गया है. इस नए सिक्स लेन पुल पर वाहनों का आवागमन ट्रायल के लिए शुरू किया गया है.
भोजपुर : कोईलवर नए पुल के एक लेन पर दौड़ने लगी गाड़ियां, जाम से मिली राहत - कोईलवर
कोईलवर सिक्सलेन पुल का निर्माण 198 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. अभी पुल के एक लेन पर गाड़ियों का आवागमन शुरू किया गया है. दूसरे लेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जून 2021 तक इसका निर्माण पूरा होने की संभावना है.
दिसंबर में हो सकता है उद्घाटन
सिक्स लेन पुल शुरू होने से दक्षिण बिहार के शाहाबाद और छपरा जिले के साथ-साथ उत्तरप्रदेश के हजारों वाहनों को रोजाना आवागमन में सुविधा मिली है. ट्रायल सफल होने के बाद पुल का विधिवत उद्घाटन दिसंबर में होने की संभावना है. गौरतलब है कि पुल का शिलान्यास 22 जुलाई 2017 को आरा के सांसद आरके सिंह ने किया था.
198 करोड़ की लागत से बन रहा पुल
सिक्सलेन पुल का निर्माण 198 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. अभी पुल के एक लेन पर गाड़ियों का आवागमन शुरू किया गया है. दूसरे लेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जून 2021 तक इसका निर्माण पूरा होने की संभावना है.
- एक लेन की कुल चौड़ाई 16 मीटर है.
- 16 मीटर में से 13 मीटर में वाहन चल रहे हैं.
- डेढ़ मीटर पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया है.
- डेढ़ मीटर में रेलिंग बनाया गया है.
- दोनों लेन के बीच की दूरी 4 मीटर है.
- पुल में कुल 37 स्पैन बने हैं.