बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर पहुंचा दिवंगत वशिष्ठ नारायण सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ - महुली घाट

पार्थिव शरीर गांव आते ही सभी की आंखे नम हो गई. पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के बाद दाह संस्कार के लिए गंगा घाट ले जाने की तैयारी चल रही है. शुक्रवार को महुली घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पार्थिव शरीर

By

Published : Nov 14, 2019, 7:45 PM IST

भोजपुर: महान गणितज्ञ डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार देर शाम जिले के बसंतपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया. जहां, पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार
पार्थिव शरीर गांव आते ही सभी की आंखें नम हो गईं. भारी संख्या में लोग पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शुक्रवार को महुली घाट पर महान गणितज्ञ डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह अंतिम संस्कार किया जाएगा.

वशिष्ठ नारायण का पार्थिव शरीर

कई गणमान्य ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जयकुमार सिंह, भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा, भोजपुर के एसपी सुशील कुमार, एएसपी अभियान नितिन कुमार, एएसपी अमरीश राहुल समेत कई गणमान्य पहुंचे.

भोजपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

PMCH में ली आखिरी सांस
आपको बता दें कि गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ने गुरुवार को पीएमसीएच में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरा देश उदास है. पीएम मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details