बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ara News: उपेंद्र कुशवाहा ने JDU में टूट का फिर किया दावा, कहा- 'लालू नहीं चाहेंगे कि नीतीश हों मजबूत' - आरा न्यूज

उपेन्द्र कुशवाहा ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव के खिलाफ जमकर हमला बोला. कहा कि जदयू के नेता उम्मीद लगा कर बैठे थे कि नीतीश कुमार को इंडिया का संयोजक बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लालू यादव के बारे में कहा कि उनका अंतिम लक्ष्य है कि अपने बेटे को कैसे भी बिहार का मुख्यमंत्री बना दें. पढ़ें विस्तार से.

आरा न्यूज
आरा न्यूज.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2023, 5:19 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद.

आरा: बिहार के आरा में आज शनिवार दो सितंबर को राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने स्थानीय परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू के अस्तित्व को खतरे में बताया. उन्होंने एक बार फिर से जदयू में टूट होने की संभावना जताते हुए कहा कि जदयू के नेता बड़ी उम्मीद लगा कर बैठे थे कि उनके नेता नीतीश कुमार को विपक्षी संगठन इंडिया का संयोजक बनाया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ेंः One Nation One Election का उपेंद्र कुशवाहा ने किया समर्थन, बोले- 'पैसों की बर्बादी बचानी है तो..'

जदयू के लोग उनके संपर्क में हैं. उनके नाम का खुलासा अभी उचित नहीं होगा. जदयू के सभी लोग अपना-अपना ठिकाना ढूंढ कर बैठे हुए हैं. कई लोग हमारे साथ हैं तो कई लोग बीजेपी के संपर्क में भी हैं. वो बस मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं. कब वह मुहूर्त आएगा और वे लोग वहां से छलांग लगा देंगे.- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद

लालू नहीं चाहेंगे कि नीतीश मजबूत होंः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद का अंतिम लक्ष्य है कि वह किसी तरह अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बना दें. इसी काम में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार की मजबूती के लिए लालू कुछ भी काम करें यह कभी संभव नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने यहां तक कह दिया कि लालू यादव कभी नहीं चाहेंगे कि नीतीश कुमार की राजनीति बिहार में और आगे बढ़े या फिर मजबूत हो. आरजेडी का लागातार प्रयास है कि नीतीश कुमार की राजनीति समाप्त हो जाए.

इसे भी पढ़ेंः 'Nitish Kumar की मार्केट वैल्यू जीरो.. कहीं भी रहें कोई फर्क नहीं पड़ता'- उपेंद्र कुशवाहा

जदयू समर्थक नीतीश से हैं नाराजः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने निर्णय लिया कि बिहार की कमान राजद के हाथों में सौंप देंगे उसके बाद से जदयू के समर्थक जो गांव में रहते हैं वह नीतीश कुमार के खिलाफ हो गए हैं. उनमें नीतीश कुमार को लेकर जबरदस्त आक्रोश भी है. नीतीश कुमार की राजनीति लालू प्रसाद के कुशासन के विरुद्ध रही थी. उसी के सहारे सत्ता में काबिज हुए थे. फिलहाल विपक्ष की एकता के नाम पर जो कुछ भी हो रहा है उसका प्रभाव बिहार की राजनीति में नहीं होने वाला है.

राहुल को मजबूत करने की बात करते हैं लालूः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव ने बैठक के बाद अपने भाषण में राहुल गांधी को मजबूत करने की बात कही है. लालू प्रसाद लगातार पटना की बैठक से ही राहुल गांधी की ओर संकेत दे रहे हैं और उनको मजबूत करने की बात भी कह रहे हैं. विपक्ष में प्रधानमंत्री पद का चेहरा अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है तो यह गठबंधन आगे क्या फैसला करेगा यह सोचनीय है.

'वन नेशन वन इलेक्शन' अच्छी बातः उपेंद्र कुशवाहा से वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन अच्छी बात है. यह पहले भी लागू था. जिसे लागू करने की जरूरत भी है. बिहार में महागठबंधन में अंदरूनी तनाव की बात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा नीतीश कुमार के सामने अब कोई चारा नहीं है. तनाव हो या महातनाव हो अब उन्हें घुट घुट कर वहीं रहना है. उनकी और उनकी पार्टी की पॉलीटिकल डेथ हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details