भोजपुर: बिहार के अधिकांश जिलों में नदियों का जलस्तर खतरे कि निशान से ऊपर (water level above danger mark) है. जिससे प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार के आरा से बीजेपी सांसद वकेंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा (DM Roshan Kushwaha), एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्हें जिले में बाढ़ की स्थिति, बाढ़ पीड़ितों के राहत एवं बचाव की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- हवाई सर्वेक्षण के बाद अब जमीन पर उतरे CM नीतीश, छपरा में बाढ़ का लिया जायजा
बैठक के दौरान डीएम ने केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह को बाढ़ प्रभावितों के लिए किये जाये राहत कार्यों का ब्योरा दिया. डीएम ने बताया कि विस्थापितों के लिए पॉलिथीन शीट का प्रबंध, खाने के लिए सामूहिक किचन की व्यवस्था, पशुओं के लिए चारे का प्रबंध और 241 नावों की व्यवस्था की गई है.
आरके सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया की वे राहत कार्य में तेजी लाएं और नावों का सही परिचालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो तत्काल उन्हें सूचित करें. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से खराब हो चुकी सड़कों की मरम्मत कराने के लिए बिहार पथ निर्माण मंत्री से फोन पर बात की और उन्हें खराब हुई सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने को कहा.